Home कुशीनगर समाचार कसया में एसपी ने अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाया सख्त अभियान

कसया में एसपी ने अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाया सख्त अभियान

0
एसपी यमुना प्रसाद पुलिस बल के साथ जायजा लेते हुये
एसपी यमुना प्रसाद पुलिस बल के साथ जायजा लेते हुये

कुशीनगर (प्रभात):शुक्रवार शाम को कसया नगर में एसपी यमुना प्रसाद भारी पुलिस बल के साथ आ धमके और नगर के गाधी चौक से मुख्य बाजारों तक पुलिस बल के साथ जायजा लिया इस दौरान रोड किनारे अतिक्रमण करने वालो को सुधर जाने व कड़ी कारवाही करने को कसया थानाध्यक्ष को निर्देश दिया.

इसी बीच सड़क पर बिना नंबर प्लेट की बाइक लावारिस हालत में मिली जिसे एसपी ने थाने भेजव दिया

कार्रवाई के दौरान सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी, एसओ सौदागर राय, चौकी प्रभारी संजय कुमार मिश्र, रमेश पूरी, आहूत यादव, भीम यादव, मृत्युंजय सिंह, सिपाही शिवबदन यादव, संजय यादव, उपेंद्र सिंह, विन्ध्याचल सिंह, राकेश यादव, मनोज यादव, प्रवीण यादव, मो. जाकिर, अमर सिंह आदि मौजूद रहे.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version