Home कुशीनगर समाचार कुशीनगर जिले में व्यापारियों ने जीएसटी के खिलाफ़ किया प्रदर्शन

कुशीनगर जिले में व्यापारियों ने जीएसटी के खिलाफ़ किया प्रदर्शन

0

कुशीनगर (प्रभात):1 जुलाई को लागूं हो रहे देश भर एक कर प्रणाली जीएसटी का विरोथ जिले के सभी व्यापार मंडल संगठनों द्वारा आज किया गया.

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह’ से जिले के सभी तहसील और ब्लाक स्तर पर व्यापारियों ने जीएसटी के खिलाफ़ प्रदर्शन कर विरोध जताया,उन्हें डर है जीएसटी लागूं होने माध्यम तथा छोटे व्यापारियो का व्यसाय चौपट हो जायेगा.

पडरौना नगर में व्यापारियों ने दुकानें बंद कर सड़क पर उतरकर पूरे नगर में बाइक जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुये जोरदार नारेबाजी की प्रदर्शन  कर पडरौना के तिलक चौक पर वित्त मंत्री अरुण जेटली का प्रतीकात्मक पुतला फुका तथा व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट  पहुंचकर  व्यापारियों ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा.

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version