Home कुशीनगर समाचार सांसद के अनुरोध पर प्रधानमंत्री कार्यालय से 5 लोगो को मिला इलाज़...

सांसद के अनुरोध पर प्रधानमंत्री कार्यालय से 5 लोगो को मिला इलाज़ के लिये धन

0

कुशीनगर (प्रभात):जिले के पाच लोगो को गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्तिओ को सांसद राजेश पाण्डेय की अनुरोध पर प्रधानमंत्री कार्यलय द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष से इलाज हेतु धन उपलब्ध कराया गया है.

सांसद द्वारा जिसकी पुष्टि उन्होंने अपने अधिकारिक फेसबुक पेज पर दस्तवेज अपलोड कर बताया है

जिसके अनुसार उनके पास गंभीर बीमारी जिनमे लीवर और कैंसर से पीड़ित के परिजनों द्वारा ईलाज के लिये प्रधानमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद हेतु जिले भर से 5 लोग द्वारा आवेदन किया गया था.

जिसे सांसद राजेश पाण्डेय ने प्रधानमंत्री कार्यलय को प्रधानमंत्री राहत कोष से पीड़ितों को राहत देने का अनुरोध किया था जिस पर पीएमओ कार्यलय द्वारा धन की उप्लधता कराते हुये संबंधित हॉस्पिटल्स को ईलाज हेतु पैसा भेज दिया गया है.

इन पांच लोगो को कुल मिलाकर पीएमओ से `12,36000 हजार रूपये जारी हुये है जिनमे 1-रेनू खेतान पत्नी अनिल खेतान ,पत्या अहिरौली बाजार कसया जिनको ` 2,86000 रूपये,2-संगीता देवी पत्नी पवन वर्मा कुबेरस्थान को ` 50,000 रूपयें,3-सुषमा सिंह पत्नी कृष्णमुरारी सिंह गुनागार पट्टी ` 30,0000 ,4-लीलावती पत्नी दिनेश शर्मा गाँव कोलहा सपहा को ` 30,0000 और फुलवंती देवी पत्नी सुनील गुप्ता गाँव नरहिया जटहा बाजार को ` 30,0000 रूपये जारी हुये है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version