Home कुशीनगर समाचार पडरौना-कसया मार्ग पर ट्रक डीसीएम की सीधी टक्कर में दो व्यक्तिओ की...

पडरौना-कसया मार्ग पर ट्रक डीसीएम की सीधी टक्कर में दो व्यक्तिओ की दर्दनाक मौत

0
प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक

कुशीनगर (प्रभात):मंगलवार रात पडरौना-कसया मार्ग पर पचफेड़ा ब्रह्मस्थान के नजदीक ट्रक डीसीएम की सीधी टक्कर में दो व्यक्तिओ की दर्दनाक मौत हो गयी पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात पडरौना-कसया मार्ग पर पचफेड़ा ब्रह्मस्थान के नजदीक ट्रक डीसीएम की सीधी टक्कर में दोनों गाडियो के ड्राईवर की मौत हो गयी ट्रक चालक की मौत घटना स्थल पर मौके पर ही हो गया जबकि डीसीएम चालक की मौत जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया.

डीसीएम चालक मृतक की पहचान नाहर छपरा निवासी प्रभु कुशवाहा के रूप में हुई है जबकि ट्रक ड्राईवर की पहचान थाना रामपुर कारखाना गांव पकड़ी बुजुर्ग निवासी जयश्री पुत्र हरिहर के रूप में हुई है पुलिस ने शवो को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version