Home कुशीनगर समाचार ईलाज के लिये जा रही गर्भवती महिला व उसके पति को दबंगो...

ईलाज के लिये जा रही गर्भवती महिला व उसके पति को दबंगो ने पिटा

0
प्रतीकात्मक

कुशीनगर (प्रभात):बुधवार को बरवापट्टी थाना क्षेत्र के बिचपटवा में ईलाज के लिये हॉस्पिटल अपने पति के साथ जा रही महिला को कुछ लोगो ने इन दोनों घेर कर हमला कर दिया जिसमे दोनों बुरी तरह घायल हो गये जहा महिला रास्तें पर गिरकर दर्द से कराहने लगी.

आस-पास के लोगो ने एम्बुलेंस बुलाकर स्वास्थ्य केन्द्र दुदही भेजा जहा डॉक्टरों ने फ़ौरन जिला हॉस्पिटल रेफ़र कर दिया बताया जा रहा है की बिचपटवा गाँव के उपेन्द्र का किसी व्यक्ति से पैसे के कारण विवाद चल रहा था जो मौके के तलास में था.

आज उपेन्द्र अपनी पत्नी पिंकी को हॉस्पिटल लेकर जाने के दौरान घेराबंदी कर हमला कर दिया बरहाल पुलिस में मामला दर्ज होने पर पुलिस हमलावरों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है बाकी फ़रार बताये जा रहे है.

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version