Home कुशीनगर समाचार कप्तानगंज नगर निकाय : जिले में हुआ कुल 66.44% मतदान,देखें पुरीं रिपोर्ट

नगर निकाय : जिले में हुआ कुल 66.44% मतदान,देखें पुरीं रिपोर्ट

0

कुशीनगर :नगर निकाय के तीसरे व आखरी चरण में हुये बुधवार को जिले के तीन नगर पालिका एव चार नगर पंचायत में कुल 66.44% मतदान हुआ वहीं 12 बजे तक केवल 31.01% मतदान हो पाया था.

आइये देखें नगर पालिका एव नगर पंचायत वार प्रतिशत मतदान का आकड़ा.

[ninja_tables id=”2336″]

जनपद में 12 बजे तक तो मतदान की रफ़्तार धीमी रही परन्तु 12 बजे के बाद मतदान करने वालो का शाम तक ताता लगा रहा जिसका कारण यह रहा की इस बार जिले में कुल 66.44% मतदान हुआ है.अब इन सभी चुनावों के नतीजें 1 दिसम्बर को आयेगे.

नोट:यह सभी जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट से ली गयी है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version