Home कुशीनगर समाचार अठारहवाँ दिन ग्रामीणों के साथ विधायक ने किया जल सत्याग्रह

अठारहवाँ दिन ग्रामीणों के साथ विधायक ने किया जल सत्याग्रह

0

कुशीनगर : तमकुही विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सभा विरवट कोन्हवलिया में कमजोर बंधे को बचाने व बालू खनन के पट्टे को निरस्त कराने को लेकर मंगलवार को विधायक अजय कुमार लल्लू धरना प्रदर्शन के अठारहवाँ दिन ग्रामीणों के साथ जल सत्याग्रह किया।

परन्तु इस मामले में जिला प्रशासन धरना प्रदर्शन के अठारहवाँ दिन तक कोई ठोस कार्यवाहीं न करते हुये इनकी मांगो पर आँख मुदे हुआ है.

जल सत्याग्रह के दौरान ग्राम प्रधान संतोष गुप्ता,जि0 प0 सदस्य अब्दुल मनान,डा0 रमाकांत सिंह,शिव पूजन निषाद,पूर्व प्रधान रामविलाश गुप्ता,शर्मा यादव,जे0 डी0 यादव,गोविन्द यादव,बबलू प्रसाद,राजेंद्र प्रसाद,गौतम सिंह,सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version