Home कुशीनगर समाचार शादी के एक सप्ताह पूर्व युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दे...

शादी के एक सप्ताह पूर्व युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान

0
प्रतीकात्मक

कुशीनगर :पनियहवा रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह एक युवक ने नरकटियागंज से गोरखपुर की तरफ जा रही सवारी गाड़ी के आगे छलांग लगा दिया।जहाँ उसका शरीर दो भागों में बट गया जिससे मौके पर ही मौत हो गयी।

सूचना पर पहुँची जीआरपी ने युवक की जेब से कुछ कागज़ात और मोबाइल नंबर प्राप्त किया।जिससे उसकी पहचान नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के धरमपुर पिपरा निवासी गोपेश्वर कुशवाहा पुत्र चंद्रिका के रूप में हुई।

घटनास्थल पर पहुँचे मृतक के दोस्तों ने जीआरपी से बताया कि मृतक गोपेश्वर की 25 अप्रैल को तिलक तथा 29 अप्रैल को शादी होनी थी।

उन्होंने बताया कि उसकी तबियत पिछले महीने से ठीक ठाक नही था।गोपेश्वर ने घर पर चौराहा पर घूमने की बात कह कर घर से निकला था परन्तु उसकी मौत की ख़बर मिली।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version