Home कुशीनगर समाचार अहिरौली बाजार पुलिस कार्यवाही में निर्दोषों को पीटने का आरोंप लगाकर हाईवे पर लगाया...

पुलिस कार्यवाही में निर्दोषों को पीटने का आरोंप लगाकर हाईवे पर लगाया जाम

0

कुशीनगर : कच्ची शराब कारोबार के लिये बदनाम जिले का अहिरौली बाजार क्षेत्र के सुबुधिया खुर्द गांव में शुक्रवार की सुबह प्रसासन ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर बड़े पैमाने पर कच्ची शराब,लहन और जलती हुई भट्ठिया नष्ट किया तथा कार्यवाहीं में दो लोगों को पकड़ा.

वहीं इस पुलिस कार्यवाहीं के बाद गाँव के कुछ लोगों ने निर्दोषों लोगों को पीटने का आरोप लगाकर पास के नेशनल हाईवे पर जाम लगा कर प्रदर्शन करने लगे.उनका कहना था की जो कच्ची कारोबार में हो उनपर कार्यवाही के बजाय पुलिस गाँव के शरीफ लोगों से मारपीट कर रही है.

मौके पर पहुची पुलिस ने लोगों से जाम हटाने की कोशिश की मगर सफलता’ नहीं मिली तभी रास्तें से जा रहे सांसद राजेश पाण्डेय ने लोगों से जाम हटाने की अपील कर तथा प्रशासन को ऐसी स्थिति दोबारा उत्पन्न न होने देने के निर्देश दिए तब जाकर जाम ख़त्म हुआ.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version