Home कुशीनगर समाचार अबिश्वास प्रस्ताव के दौरान बिशुनपुरा ब्लाक प्रमुख की कुर्सी छिनी

अबिश्वास प्रस्ताव के दौरान बिशुनपुरा ब्लाक प्रमुख की कुर्सी छिनी

0

कुशीनगर :सोमवार को हुये विशुनपुरा ब्लाक के अविश्वास प्रस्ताव पर कार्यवाहीं में ब्लाक प्रमुख कंचन जायसवाल की कुर्सी चली गयी.इस कार्यवाही में 124 सदस्यों में से 67 सदस्यों ने भाग लिया तथा अविश्वास के पक्ष में 66 मत पड़े.

गौरतलब है की पूर्व प्रमुख विक्रमा यादव ने बीते दिनों 70 से अधिक बीडीसी का कलेक्ट्रेट पर मार्च कराकर अविश्वास प्रस्ताव लाने का ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया था,जिस पर डीएम द्वारा जाँच उपरांत 23 जुलाई को अबिश्वास के लिये तारीख मुकर्रर कर एसडीएम सदर अजय नारायन सिंह को अविश्वास की कार्रवाई के लिए निर्देश दिया था.जिस पर आज 67 सदस्यों ने भाग लिया तथा अविश्वास के पक्ष में 66 मत पड़े तथा एक मत अवैध माना गया.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version