Home कुशीनगर समाचार फाजिलनगर पुलिस चौकी के सामने ट्रक ने शिक्षक को ठोकर मारी,मौके पर...

फाजिलनगर पुलिस चौकी के सामने ट्रक ने शिक्षक को ठोकर मारी,मौके पर हुई मौत

0

कुशीनगर : शुक्रवार सुबह को फाजिलनगर पुलिस चौकी के सामने बाईक सवार शिक्षक को पिछे से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दिया जिससे उनकी मौक़े पर ही मौत हो गयी।पुलिस ने ट्रक को बरामद कर लिया है परन्तु चालक फ़रार बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार सहायक अध्यापक संतोष कुमार निवासी वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर बलुआ चौराहा,थाना- रामकोला,जो मुकुंद छपरा ,क्षेत्र-सेवरही में कार्यरत थे रोज के भाति आज भी स्कूल जा रहे थे की फाजिलनगर पुलिस चौकी के ठीक सामने तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने जिसका नंबर UP 53 ET 0833 था जोरदार ठोकर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई और दूर जाकर चालक गाड़ी खड़ा कर फरार हो गया पुलिस ने गाड़ी को बरामद कर लिया है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version