Home कुशीनगर समाचार जिला मुख्यालय पर एक लाख 60 हज़ार छीनकर भाग रहे लुटेरों को...

जिला मुख्यालय पर एक लाख 60 हज़ार छीनकर भाग रहे लुटेरों को दौड़ाकर होमगार्ड जवान ने पकड़ा

1

कुशीनगर : जिला मुख्यालय रविन्द्र नगर धुस पर पुलिस चौकी के सामने पल्सर सवार दो बदमाशो को जो एक लाख 60 हजार रुपया छीनकर भाग रहे थे,चौकी पर तैनात होमगार्ड ने दौड़ाकर एक को पकड़ा है।तथा दूसरा भागने में कामयाब रहा।साथ ही लूटे गए रुपये भी बरामद हो गया,तथा पकड़े गये अभियुक्त से पुलिस पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज जिले के घुघली निवासी सुदामा यादव एक दुकानदार है जो कप्तानगंज कस्बे है।उनका पडरौना एक्सिस बैंक में खाता है जहाँ से वह 1 लाख 60 हजार रूपये निकाल कर बाहर आते ही, पहले से घात लगाये दो बाइक सवार लुटेरो ने उनके हाथों से पैसा रखा बैग लेकर कसया की तरफ फ़रार हो गये।
पीड़ित ने फ़ौरन पडरौना कोतवाली को सूचित किया जहाँ से वायरलेस द्वारा सभी जगह मैसेज पास किया गया।इसी क्रम में रविन्द्र नगर पुलिस चौकी पर मौजूद होमगार्ड ने संदिग्ध बाईक सवारो को रोका जहाँ एक को पकड़ने में कामयाबी मिली।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

1 COMMENT

Exit mobile version