Home कुशीनगर समाचार डीपीआरओ महोदय एक नजर इधर भी,गाँव रामपुर ब्लाक पडरौना का मामला…

डीपीआरओ महोदय एक नजर इधर भी,गाँव रामपुर ब्लाक पडरौना का मामला…

0

कुशीनगर : अभी आप जो तस्बीर देख रहे है यह गाँव रामपुर ब्लाक पडरौना का है जो गाँव के मुख्य मार्ग है नाली की गंदे पानी का निकासी का व्यस्था न होने से गंदा पानी सड़क पर पसरा हुआ है,जिससे स्कूली बच्चों,बुजुर्ग,पडरौना जाने के लिये प्रयोग करने वाले आम राहगीरों दिक्कतों का सामना करना पड रहा है.

सबसे खास बात है यह है की इस नाली की निर्माण के लिये कार्ययोजना में सम्मलित है परन्तु प्रशासक के रूप में यहाँ के विकास कार्य देख रहे एडीओ पंचायत व सचिव नाकामयाब साबित हो रहे है,इस समंध गाँव के लोगों ने बताया की पानी निकासी की समुचित व्यस्था के डीपीआरओ कुशीनगर को इस समंध में ज्ञापन सौपा गया परन्तु इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा.

आपको बताते चले की उक्त ग्राम सभा में वर्तमान में कोई प्रधान नहीं है क्यों की पंचायत चुनाव में महिला अनुसूचित जनजाति का रिज़र्व था जो इस ग्राम सभा में नहीं है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version