Home कुशीनगर समाचार कुबेरस्थान कुबेरस्थान के गाँव लक्ष्मीपुर में जलनिकासी को लेकर हुयी जमकर मारपीट कई...

कुबेरस्थान के गाँव लक्ष्मीपुर में जलनिकासी को लेकर हुयी जमकर मारपीट कई घायल

0

कुशीनगर : शुक्रवार को कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर टोला कचनार में जलनिकासी को लेकर हुये विवाद में दो पछ आमने-सामने आ गये देखते-देखते वहा जमकर मारपीट शुरू हो गयी जिसमे आधा दर्जन लोग चोटिल हुये है सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलों को ईलाज के लिये अस्पताल भेजवाया.

बताया जा रहा है की गाँव हसनैन और हकीम के बीच जल निकासी को लेकर आपस में कई बार कहासुनी हुई है परन्तु इस बार मामला कहासुनी से ज्यादा मारपीट में बदल गयी जिसमे आधा दर्जन लोग घायल हो गये सूचना पर पहुची पुलिस ने मामला शांत कराया तथा घायलों को अस्पताल भेजा.अभी पिछले दिनों इसी गाँव में जमीन विवाद में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दिया गया था उसके बाद फिर यह मारपीट का मामला सामने आया है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version