Home कुशीनगर समाचार कुबेरस्थान प्रिंसिपल साहब फसे तो मार दी पलटी, डीएम ने पुरे मामले की...

प्रिंसिपल साहब फसे तो मार दी पलटी, डीएम ने पुरे मामले की जाँच करने का दिया निर्देश..

0

कुशीनगर : कुबेरस्थान थानाक्षेत्र के गांव सखवनिया के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल को आखिर छात्रा का नाम काटना उन्हें अब महंगा पड़ गया।यह मामला मीडिया में कई दिनों तक सुर्खियां बना रहा जिसका संज्ञान लेकर डीएम डॉ अनिल कुमार सिंह ने प्रिंसिपल कैप्टन सीबी सिंह को तलब कर मिलने को बुलाया जहाँ प्रिंसिपल साहब ने मौका देख पलटी मार दी।

अपने स्पष्टीकरण में प्रिंसिपल सिंह ने बताया कि छात्रा का नाम काटा नही गया बल्कि केवल उसको निलम्बित किया गया क्योंकि उसने बिना पूछे स्कूल से बाहर गयी थी।हालांकि प्रिंसिपल सिंह अपने तर्कों से डीएम डॉ अनिल कुमार सिंह को संतुष्ट नही कर पाये, जिससे डीएम ने पुरे मामले की जाँच जिला विद्यालय निरीक्षक को कर रिपोर्ट देने को कहा है।वहीं इस मामले छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले लड़के को पुलिस ने मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version