Home कुशीनगर समाचार मिट्टी का तेल से नाबालिग़ को जलाकर मारने के मामले में फ़रार...

मिट्टी का तेल से नाबालिग़ को जलाकर मारने के मामले में फ़रार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने पकड़ा

0

कुशीनगर : बुधवार को पडरौना कोतवाली पुलिस ने पडरौना के छावनी मुगलपुरा मुहल्ले में हुये नाबालिग़ लड़की पर मिट्टी का तेल डालकर जलाने के मामले में फ़रार चल रहे 25 हजार के ईनामी शकील पुत्र शहादत छावनी पूर्व मुगलपुरा को पडरौना ब्लाक के पास से गिरफ्तार कर लिया तथा विधिक कार्यवाही करते हुये जेल भेज दिया.

क्या था मामला – दरअसल नवम्बर महीने में अनवर अली पुत्र शाकिर निवासी छावनी पूर्वी की नबालिग बेटी पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दिया था जिसमे वह गंभीर रूप से जल गयी थी तथा इलाज के दौरान 24.11.2018 को उसकी मौत हो गयी थी.इस मामले में सल्लम पुत्र शहादत तथा शकील पुत्र शहादत दोनों के खिलाफ़ मामला दर्ज हुआ था जिसमे सल्लम को पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया था अब दुसरा अभियुक्त शकील भी पुलिस के हत्थे चढा है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version