Home कुशीनगर समाचार गड्ढे में गिरे तेंदुआ को ग्रामीणों ने रस्से से बांधा, हुई मौत…

गड्ढे में गिरे तेंदुआ को ग्रामीणों ने रस्से से बांधा, हुई मौत…

0

कुशीनगर : जटहा बाजार के एकवनही गांव में रात के पहर एक तेंदुआ घुस आया तथा अंधेरे में शौचालय के लिये खोदे गये गड्ढे में गिर गया, उसकी आवाज सुन गामीणों ने उसे गड्ढे में ही रस्से से बांध दिया बताया जा रहा है जिससे तेंदुआ की मौत हो गयी, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए के शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

वही गांव वालों ने इलाके में एक और तेंदुआ की होने की बात कह रहे है।इलाक़े में तेंदुआ जैसे खतरनाक जानवर आने की ख़बर से लोगों में भय देखा जा रहा है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version