Home कुशीनगर समाचार नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने का लगाया आरोप,तीन दिन बाद भी...

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने का लगाया आरोप,तीन दिन बाद भी मामला नहीं हुआ दर्ज

0
केवल प्रतीकात्मक

कुशीनगर : पटहेरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने गांव लक्ष्मीपुर  मिश्र के व्यक्ति ने अपने लड़की को गांव के युवक श्रीकांत गौड़ पुत्र जिउत गौड़ पर बहला फुसलाकर घर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुये थाने में 8 जनवरी को तहरीर सौपी परन्तु पुलिस की तरफ से अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया।

तहरीर में आरोप लगाया है की युवक गाँव में लड़की के साथ कई बार कर चूका है छेड़खानी कर चूका है परन्तु गाँव के लोगों के समझाने पर मामला दर्ज नहीं कराया,लड़की के नाबालिग़ होने का फ़ायदा उठाकर उसने फोन पर बात करने लगा तथा उसे बहला फुसलाकर उसे लेकर फरार है।लड़की अपने माँ के कुछ जेवर भी अपने साथ ले गयी है. इस मामले में दोषी युवक पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है परन्तु अभी तक मामला पंजकृत नहीं हुआ है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version