महराजगंज डीएम व एसपी ने ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर मतदान के प्रति किया जागरूक By Prabhat - 28/03/2019 0 818 FacebookTwitterPinterestWhatsApp महराजगंज : नौतनवा विकास खण्ड के गांव तरैनी में ग्रामीणों के बीच प्राथमिक विद्यालय में डीएम व पुलिस अधीक्षक ने चौपाल लगाकर लोगो को मतदान करने के प्रति जागरूक किया तथा 19 मई को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील की।