Home कुशीनगर समाचार हाटा जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता संपन्न: 96% उपस्थिति दर्ज

जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता संपन्न: 96% उपस्थिति दर्ज

0

कुशीनगर जनपद के हाटा नगर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में कुल 823 छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें से 792 छात्र उपस्थित रहे, जो लगभग 96% की उच्च उपस्थिति को दर्शाता है।
परीक्षा को पारदर्शिता और शुचिता के साथ आयोजित करने के लिए कड़े प्रबंध किए गए थे। छात्रों को गहन चेकिंग और निरीक्षण के बाद परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया। संपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया कैमरा की निगरानी में संपन्न हुई। प्रशासनिक टीम ने भी परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
आयोजक, आदर्श कश्यप ने परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन पर पूरी टीम और प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
परीक्षा से संबंधित जानकारी देते हुए पवन गुप्ता ‘गोरखपुरी’ ने बताया कि उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी अपनी आपत्ति सोमवार तक दर्ज करा सकते हैं। प्रतियोगिता का परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा, जिसके बाद मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।
परीक्षा को सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में आदेश गुप्त, पवन कुमार, अंजेश, डबलू, प्रिंस, अंशिका, साक्षी, प्रिंस तथा अन्य टीम सदस्यों की मुख्य भूमिका रही।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version