डीएम व एसपी ने ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर मतदान के प्रति किया जागरूक

0
873

महराजगंज : नौतनवा विकास खण्ड के गांव तरैनी में ग्रामीणों के बीच प्राथमिक विद्यालय में डीएम व पुलिस अधीक्षक ने चौपाल लगाकर लोगो को मतदान करने के प्रति जागरूक किया तथा 19 मई को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील की।


Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.