Home कुशीनगर समाचार लक्ष्मीगंज नगर स्थित श्री श्याम ज्योति मंडल द्वारा श्याम फाल्गुन महोत्सव का...

लक्ष्मीगंज नगर स्थित श्री श्याम ज्योति मंडल द्वारा श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा…

0

कुशीनगर : लक्ष्मीगंज नगर स्थित श्री श्याम ज्योति मंडल लक्ष्मीगंज द्वारा इस वर्ष भी खाटू वाले श्याम प्रभु के लक्खी फाल्गुन सतरंगी मेले में होने वाले श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मीडिया प्रभारी ऋषभ गर्ग ने बताया 17 मार्च को भव्य भजन संध्या पोद्दार निवास पे रखा गया है जिसमे सौरभ गाड़िया द्वारा अपनी प्रस्तुति देंगे।
19 मार्च को भव्य निशान यात्रा शंकर मंदिर लक्ष्मीगंज से श्री श्याम मंदिर रामकोला तक जाएगी। निशान हेतु इच्छुक प्रेमी दीपक अग्रवाल व पंकज पोद्दार से संपर्क कर सकते है ।पंकज पोद्दार ने निशान यात्रा व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रतीक , गुड्डू व अमित अग्रवाल को दी गयी है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version