Tuesday, December 17, 2024
Homeमहराजगंजमहराजगंज से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बदला,शुप्रिया श्रीनेत होगी नयी प्रत्याशी...

महराजगंज से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बदला,शुप्रिया श्रीनेत होगी नयी प्रत्याशी…

महराजगंज : कांग्रेस पार्टी द्वारा गुरुवार देर शाम जारी सूची में तनुश्री त्रिपाठी की उमीद्वार घोषित किया था परन्तु आज शुक्रवार सुबह एक नयी सूची जारी की है जिसमे तनुश्री त्रिपाठी को बदलकर उनके स्थान पर शुप्रिया श्रीनेत को मैदान में उतार दिया है वहीं बीजेपी की ओर से मौजूदा सांसद पंकज चौधरी मैदान में है.

सुप्रिया श्रीनेत महराजगंज के पूर्व सांसद हर्षवर्धन की बेटी है. पेशे से पत्रकार सुप्रिया श्रीनेत का महराजगंज से पुराना रिश्ता है. 

तनुश्री त्रिपाठी निर्दली विधायक अमन मणि त्रिपाठी की बहन है जिन्हें पहले शिवपाल यादव की नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) से तनुश्री को टिकट दिया गया था परन्तु कल ही कांग्रेस पार्टी ने अपना उमीद्वार घोषित कर आज बदल दिया.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular