दो लडकियों के शव पेड़ से लटकते मिले,शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया…

0
1116
सौ- ANI

लखनऊ : यूपी के चित्रकूट जिले के मऊ तहसील के एक गाँव से दो नाबालिग़ लडकियों के शव पेड़ से लटके पाये गये है जिन्हें पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.बताया जा रहा है की दोनों लडकिया सहेली थी बुधवार सुबह से निकली शाम तक नहीं लौटी तो तलाश शुरू की तो इनका शव घर से करीब 1.5 किलोमीटर दूर पेड़ से लटकता मिला.

बरहाल पुलिस इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही रिपोर्ट आने पर मौत के सही तथ्य का पता चलेगा.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.