कुशीनगर : सोमवार सुबह स्वाट टीम व हाटा कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में हाटा कैश वैन लूट कांड में शामिल रहे एक लाख के ईनामी बदमाश अमित फौजी को मुठभेड़ के बाद गौरीबाजार रोड से पकड़ा गया. मुठभेड़ के दौरान अमित फौजी ने पुलिस टीम पर फायर झोक दिया जिसमे एक गोली स्वाट टीम प्रभारी को लगी जिसमे घायल हुये.
वहीं जबाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी फायर किया जिसमे एक गोली अमित फौजी को लगी तथा पुलिस ने उसे पकड़ लिया.जहा अभी ईलाज जारी है यह निवासी हथुआ जनपद गोपालगंज, बिहार का रहने वाला है इसके उपर गोपालगंज,सिवान और कुशीनगर में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है एसपी श्री मिश्र ने मीडिया को बताया की अभी उपचार चल रहा है उसके उपरांत इससे पूछताछ की जायेगी.
इस समंध में एसपी कुशीनगर राजीव नारायण मिश्र का निचे बयान देखिये.
पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक लाख रुपये का इनामी बदमाश अमित फौजी निवासी हथुआ जनपद गोपालगंज, बिहार को लगी गोली, हाटा क्षेत्र में हुई मुठभेड़, कैश वैन लूटकाण्ड में फरार चल रहा था बदमाश, कांम्बिग जारी, कुशीनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी बाइट देते पुलिस अधीक्षक कुशीनगर #uppolice pic.twitter.com/bjCUV8k5H8
— Kushinagar Police (@kushinagarpol) April 15, 2019