Home अन्य रोडवेज कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान शराब पीना पड़ा महंगा, तीन निलंबित...

रोडवेज कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान शराब पीना पड़ा महंगा, तीन निलंबित एक की सेवा समाप्त…

0
tweet by ANI

लखनऊ : अलीगढ़ रोडवेज के कर्मचारीयो द्वारा ड्यूटी के दौरान कार्यालय परिसर के अंदर गिलास में शराब परोसते दिखे जिसका वीडियो वायरल होने पर सहायक क्षेत्रीय प्रशासक अलीगढ़ परिवहन विभाग ने वीडियो में दिखे 4 कर्मचारियों में से 3 को निलंबित कर दिया तथा एक संविदा कर्मचारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।महकमे में बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। वीडियो में विभागीय कार्य करने के दौरान एक व्यक्ति पैग बना रहा है तथा आपस मे बात चीत करते देखे जा रहे है।

कर्मचारियों की पहचान वरिष्ठ लिपिक मुकेश सक्सेना, लिपिक पुष्पेंद्र, का राणा स्थाई परिचालक राकेश निलंबित किया गया है वहीं संविदा चालक गिरेंद्र उर्फ़ बिट्टू की सेवा समाप्त कर दी गई है साथ ही विभागीय जांच भी शुरू की गई है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version