Home कुशीनगर समाचार अहिरौली बाजार डॉ रामशकल से लूट और हत्या कांड का खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार…

डॉ रामशकल से लूट और हत्या कांड का खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार…

0

महराजगंज : विगत 9 अप्रैल रात्रि को हुये डॉ रामशकल से लूट और हत्या कांड के मामले का थाना श्यामदेउरवा पुलिस व स्वाट टीम द्वारा हत्या का सफल अनावरण कर दिया गया जिनमे तीन अभियुक्त गिरफ्तार किये गये है जिनके पास से दो अदद कट्टा 315 बोर तथा 02 जिन्दा कारतूस सहित बाइक और 11 मोबाइल बरामद हुये है.

मुखबीर की सूचना के आधार पर थाना श्यामदेउरवा पुलिस व स्वाट टीम द्वारा ने पुराना परतावल बाजार जाने वाली मार्ग पर स्थित पुलिया के पास घेराबंदी की गई कुछ देर बाद ही एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार होकर कप्तानगंज से परतावल की तरफ आते दिखे जिन्हें रोका गया तो भागने ने जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया नाम पता पूछने पर राकेश तिवारी पुत्र विजय तिवारी निवासी मुजहना थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर तथा सत्यम मणि पुत्र सुरेंद्र मणि निवासी बेलवा उर्फ बैरिया थाना अहिरौली बाजार तथा अखिलेश सिंह पुत्र महेंद्र निवासी सुमहाटार थाना अहिरौली बाजार ,कुशीनगर के रूप में हुई कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि हम लोग रुपए के लालच में लोगों से मारपीट कर रुपए लेते हैं जीवनयापन करते हैं साथ ही ख़ुलासा किया कि दिनांक 9 अप्रैल को रात में 9:30 बजे लोगों ने चंद्रपुर पुलिया के पास स्कूटी से जा रहे डॉक्टरों को घायल कर झोला लूट लिया था और आपस में बाट लिया था।

इस समंध में पुलिस ने 10 अप्रैल को धारा-302  के तहत मामला दर्ज किया था जिसमे आज धारा-394,411,34,41/411,413,414, ipc 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामले की बढ़ोतरी कर जेल रवाना कर दिया गया है.

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह, उप निरीक्षक समसाद अंसारी ,उपनिरीक्षक प्रिंस कुमार,हेड कांस्टेबल सुभाष भारती, कांस्टेबल राहुल यादव, कांस्टेबल राहुल कुमार, और स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक शशांक शेखर राय, हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश यादव,संजय सिंह,अभिनव प्रताप सिंह,आदि शामिल रहे.

निचे एसपी महराजगंज का बयान देखिये..

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version