Home कुशीनगर समाचार तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के एक मस्जिद में हुआ तेज धमाका, पुलिस ने...

तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के एक मस्जिद में हुआ तेज धमाका, पुलिस ने मौके पर पहुँच की जांच…

0

कुशीनगर : सोमवार दोपहर के करीब तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गांव बैरागी पट्टी मे गांव के एक मस्जिद में तेज आवाज के साथ धमाका हुआ।

जिससे आस पास के लोगों में अफरा तफरी मची,सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके पर पहुँच जांच पड़ताल की है,जहां पुलिस को बताया गया कि मस्जिद में धमाका पुरानी इन्वर्टर बैट्री से हुआ है।

परन्तु इसके पुख्ता सबूत नही मिले, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र द्वारा जारी वीडियो बाईट के अनुसार इस मामले को फोरेंसिक टीम द्वारा जांच की गयी।

गोरखपुर से भी टीम पहुँच रही, साथ ही अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा घटनास्थल का बारीकी से जांच की जायेगी।

बरहाल यह मामला शुरू में जितना सीधा इन्वर्टर बैट्री का बताया जा रहा था, अब लगता है यह है नही, अब देखना है जांचोपरांत क्या सच्चाई सामने आता है।

ख़बर को अपडेट किया गया है।

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version