Home कुशीनगर समाचार लेखपालों की हड़ताल की वजह से अब यह अधिकारी देखगें,जाति, आय, निवास...

लेखपालों की हड़ताल की वजह से अब यह अधिकारी देखगें,जाति, आय, निवास का काम…

0

कुशीनगर : जिले में लेखपालों की हड़ताल की वजह से आम लोगों को जाति, आय, निवास बनवाने में हो रही दिक्कतों को देखते हुये।

जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह ने प्रमाण पत्र जारी करने के लिये आवश्यक जांच व अग्रसारित का अधिकार अब लेखपाल के साथ साथ ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ग्राम विकास अधिकारी को अधिकृत किया है।

तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ग्राम विकास अधिकारी की सूची एसडीएम तथा तहसीलदार को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

इस समंध में जिलाधिकारी की तरफ से 20 दिसम्बर को आदेश जारी किया है जिसमे लिखा है कि 

जनपद के लेखपालों की हडताल की अवधि में आय, जाति तथा निवास प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने हेतु जांच कर सांस्कृतिक प्रमाण पत्र निर्गतकर्ता अधिकारी को अग्रसारित करने के लिए लेखपाल के साथ-साथ ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ग्राम विकास अधिकारी को अधिकृत किया जाता है, जो संबंधित उपजिलाधिकारी/तहसीलदार द्वारा आवंटित ग्रामों के प्राप्त आवेदन पत्रों के संबंध में जॉच कर उपरोक्त शासनादेश में दिये गये समयान्तर्गत संस्तति प्रमाण पत्र निर्गतकर्ता अधिकारी को अग्रसारित करना सुनिश्चित करेंगे। 

वर्तमान में भी लेखपालों लम्बे समय से हडताल पर चल रहे है।

अतः जिला पंचायत राज अधिकारी, कुशीनगर एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी, कुशीनगर को निर्देशित किया जाता है कि समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ग्राम विकास अधिकारी की सूची संबंधित उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं अधोहस्ताक्षरी को तत्काल उपलब्ध कराते हुए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, एन०आई०सी0. कुशीनगर से सम्पर्क स्थापित कर उक्त सभी ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ग्राम विकास अधिकारियों का आई0डी0 पासवर्ड बनवाना सुनिश्चित करे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version