Home प्रदेश फर्जी पासपोर्ट गिरोह का खुलासा, दो पुलिस कर्मी सहित 10 आरोपी गिरफ्तार…

फर्जी पासपोर्ट गिरोह का खुलासा, दो पुलिस कर्मी सहित 10 आरोपी गिरफ्तार…

0

मऊ : मऊ पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट गिरोह का भंडाफोड़ किया है जिनमे उनके खुद विभाग के कर्मी भी शामिल है।कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

कब्जे से 09 लैपटाप, 11 मोबाइलफोन, 33 पासपोर्ट आ0फार्म, 04 पासपोर्ट आ0फार्म फर्जी मार्कशीट लगा, 50 हजार रुपये व अन्य समान बरामद हुआ है।

इस समंध में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने प्रेस वार्ता में बताया कि जिले में कई पासपोर्ट सत्यापन में लगातार अनियमितता की शिकायत मिली थी।जिसकी जांच स्वाट टीम से कराई गई जिसमें सामने आया कि इसमें 12 लोग शामिल है जिनमे 4 लोग पुलिस तथा 8 लोग अन्य है।

गिरोह पासपोर्ट के ESNR कराने के हाईस्कूल की फर्जी डिग्री बनाता था तथा इसकी जांच की प्रक्रिया में लचीला रुख रख पासपोर्ट बनवाता था।

पुलिस विभाग से इसमें 01 होमगार्ड,1 अनुवादक तथा 02 एलआइयू के कर्मी शामिल है।एलआइयू कर्मियों पर आरोप यह भी है कि इन्होंने प्राइवेट आदमी रख कागजात की जांच कराते थे धन उगाही करवाते थे।

बरहाल दो एलआइयू कर्मियों को छोड़ बाकी 10 लोग पुलिस की गिरफ्त में है तथा उनकी गिरफ्तारी के लिये टीमें भेजी गई है।

नीचे पुलिस अधीक्षक का बयान देखिये

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version