Home कुशीनगर समाचार कप्तानगंज प्रधान द्वारा 64 लाख गबन मामले में कार्यवाही,मोतीचक ब्लॉक का मामला

प्रधान द्वारा 64 लाख गबन मामले में कार्यवाही,मोतीचक ब्लॉक का मामला

0

कुशीनगर : मोतीचक विकास खण्ड के गांव मुड़िला हरपुर में शौचालय बनवाने के धनराशि से 64 लाख 44 हजार के गबन मामले में डीएम ने कार्यवाही करते हुये।

प्रधान के सभी प्रशासनिक व वितीय अधिकार सीज कर दिया है।जिले में अब तक ऐसे मामले एक दर्जन तक पहुँच चुके है।

बताया जा रहा है कि उक्त ग्राम सभा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कुल 812 शौचालयों के लिये कुल 97 लाख 44 हजार जारी हुये परन्तु मौके पर 275 शौचालय निर्माण सही पाये गये।

इस तरह 537 शौचालयों का निर्माण हुआ नही इसकी धनराशि निकाल कर हड़प लिया गया।पंचायत राज विभाग द्वारा इस मामले में प्रधान पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version