Home कुशीनगर समाचार विशुनपुरा जिले के हाईटेक थाना का कमाल,तहरीर बदल कर लिखा एनसीआर…

जिले के हाईटेक थाना का कमाल,तहरीर बदल कर लिखा एनसीआर…

0

कुशीनगर :अगर आप लोग भूल चुके हो तो याद दिलाते चले,जिले में एक हाईटेक थाना भी है।जिसे इसी वर्ष के जनवरी माह के आखिर में प्रदेश स्तर पर चुने गये 100 थानों में शामिल किया गया है।

वह थाना है विशुनपुरा थाना जिसे तत्कालीन जिलाधिकारी रहे डॉ अनिल कुमार सिंह और मौजूदा पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र द्वारा बहुत ही धूमधाम से शुभारंभ किया था।

अब इसी हाईटेक थाना से बहुत ही निराश करने वाली ख़बर आयी है।जहां एक पीड़ित महिला निर्मला देवी पत्नी मिठु प्रसाद जंगल नौगाव,थाना विशुनपुरा अपने ऊपर हुए मारपीट व बाल काटने की घटना तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी।

परन्तु पुलिस द्वारा तहरीर को अपने अनुसार बदलवा कर,तथा एफआईआर की जगह एनसीआर दर्ज कर अपना कोरम पूरा कर दिया।

पीड़ित महिला इससे निराश होकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के यहाँ प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

अब देखना महिला को पुलिस अधीक्षक के यहाँ से न्याय मिलता है या निराशा…?

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version