Home कुशीनगर समाचार कुशीनगर में कोरोना के 09 नये मामले,कुल संख्या पहुँचा 105

कुशीनगर में कोरोना के 09 नये मामले,कुल संख्या पहुँचा 105

0

कुशीनगर :जनपद में 23 जून मंगलवार शाम को आये रिपोर्ट में 09 नये लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।

जिनमे 04 मामले पडरौना कोतवाली क्षेत्र,03 मामले दुदही,01 कसया, तथा 01 सेवरही के है।इन सभी का सैंपल 22 जून को लिया गया था।

इसकी के साथ कुशीनगर में कुल संक्रमितों की संख्या 107 पहुँच चुकी है।

एक्टिव मरीजों की संख्या : 46

कोरोना से मौत : 03

आइये देखे कहाँ कहाँ आये है मामले…

  1. सेंट्रल बैंक रोड, पडरौना
  2. पुलिस लाइन, पडरौना
  3. जिगना, कसया
  4. गोपालपुर , पडरौना
  5. गोपालपुर, पडरौना
  6. विजयपुर दक्षिण पट्टी,दुदही
  7. विजयपुर दक्षिण पट्टी,दुदही
  8. दुदही
  9. नथोली,सेवरही

और अपडेट जल्द, जानकारी उपलब्ध होने पर

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version