Home कुशीनगर समाचार तरयासुजान कार्यवाही : तरयासुजान के एसएचओ सहित 04 सस्पेंड, बहादुरपुर चौकी के सभी...

कार्यवाही : तरयासुजान के एसएचओ सहित 04 सस्पेंड, बहादुरपुर चौकी के सभी कर्मी लाइन हाजिर

0

कुशीनगर : तरयासुजान थाना के प्रभारी निरीक्षक द्वारा अवैध वसूली के बातचीत का अंश सोशल साइट पर वायरल होने के बाद आख़िरकार पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने एसएचओ सहित चार लोगों को निलंबित कर दिया है तथा बहादुरपुर चौकी के।सभी कर्मी को लाइन हाजिर कर दिया है।

जिले के सबसे चर्चित थाना में शुमार तरयासुजान बिहार राज्य से सटे होने व नेशनल हाईवे के रास्ते अक्सर अवैध शराब तस्करी, गौ तस्करी तथा अवैध खनन को लेकर पुलिस व तस्करों के बीच गठजोड़ के आरोप लगते रहे है।

परन्तु इस बार एक ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद उस आरोप की पुष्टि सही कर देता है।जिसमें एसएचओ धर्मेंद्र सिंह बातचीत में थाना क्षेत्र से दारू और बालू की अवैध कारोबार बंद न होने की बात कह रहे है। साथ ही पैसे की लेन देन और दिखाने के लिये कार्यवाही करने की बात कह रहे है।

मामले में निरीक्षक सहित चार लोगों को निलंबित तथा बहादुरपुर चौकी से सभी पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version