Home कुशीनगर समाचार जनकपुर से अयोध्या जा रही शालिग्राम पत्थर ,कुशीनगर होते हुए अयोध्या जायेगा

जनकपुर से अयोध्या जा रही शालिग्राम पत्थर ,कुशीनगर होते हुए अयोध्या जायेगा

0

कुशीनगर : नेपाल (जनकपुर) से बिहार (मधुबनी) की सीमा से होकर लाये जा रहे शालिग्राम पत्थर जो कुशीनगर होते हुए अयोध्या को जाएगी।

जिसके देखते हुए कुशीनगर जिला प्रशासन ने मार्ग के सलेमगढ़ टोल प्लाजा पर तैयारियों का जायजा लिया।

गौरतलब है की नेपाल के जनकपुर से 02 विशालकाय शालिग्राम पत्थर, खुले ट्रक में रखकर 26 जनवरी से चला है।

जो बिहार के मधुबनी सीमा से होते हुए 31 जनवरी को जिले की सीमा में प्रवेश करेगा। सीमा में प्रवेश पर सलेमगढ़ टोल प्लाजा पर स्वागत की तैयारी की जा रही है।

जिसका जायजा लेने डीएम व एसपी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे थे।

बताया जा रहा है कि शालिग्राम पत्थर से मूर्तिकार द्वारा सीता राम की मूर्ति बनाई जायेगी। जिसके कारण इस  शीला से लोगों की आस्था जुड़ी है।

रास्ते में जानकारी होने पर लोग शालिग्राम पत्थर की पूजा कर रहे हैं।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version