Home प्रदेश Kushinagar News: फर्जी एनएसजी कमांडो रंजन कुमार की लखनऊ में गिरफ्तारी

Kushinagar News: फर्जी एनएसजी कमांडो रंजन कुमार की लखनऊ में गिरफ्तारी

0

लखनऊ में पुलिस ने तरया सुजान थाना क्षेत्र, कुशीनगर निवासी रंजन कुमार को फर्जी एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) कमांडो बनकर लोगों को गुमराह करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।


रंजन कुमार को लखनऊ के आलमबाग बस स्टेशन से गिरफ्तार किया गया, जहां उसने खुद को एनएसजी कमांडो के रूप में पेश करने के लिए नकली वर्दी और पहचान पत्र का इस्तेमाल किया।


गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से पिस्टल और वायरलेस सेट बरामद किया। यह फर्जी आईडी और वर्दी के आधार पर सरकारी सेवाओं का फ्री में लाभ लेने के उद्देश्य से कार्य कर रहा था।
इसी के तहत आलमबाग बस स्टैंड पर फ्री में यात्रा करना चाहता था। तब इसकी यही पोल खुल गई।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version