पारिवारिक कलह से तंग आकर एक युवती ने कसया थाना क्षेत्र के छोटी गंडक नदी के पुल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के कारण उसकी जान बचा ली गई।
युवती, जो देवरिया से कुशीनगर आई थी, ने कसया क्षेत्र के छोटी गंडक नदी पुल पर यह कदम उठाने की कोशिश की। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवती को सुरक्षित बचा लिया और उसे काउंसलिंग कर परिजनों को सौंप दिया।