Home कुशीनगर समाचार कसया कुशीनगर: एक ही घर से 25 कोबरा नस्ल के सांपों का रेस्क्यू,...

कुशीनगर: एक ही घर से 25 कोबरा नस्ल के सांपों का रेस्क्यू, निर्माण कार्य के दौरान हुआ खुलासा

0

कुशीनगर : कसया तहसील के बटेसरा गांव के आलिमन नाम के एक व्यक्ति के घर से 25 कोबरा नस्ल के सांपों, जिसमें एक वयस्क और 24 बच्चे शामिल हैं, का रेस्क्यू किया गया है।

घटना उस समय सामने आई जब घर में निर्माण कार्य चल रहा था। मजदूरों ने सांपों को देखा और तुरंत स्थानीय स्नेक कैचर शत्रुघ्न यादव

को सूचित किया। शत्रुघ्न यादव ने सभी सांपों को सुरक्षित रूप से पकड़ा और उन्हें जंगल में छोड़ दिया, जहां वे अपनी प्राकृतिक आदतों में लौट सकें।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version