जिले से एक दुखद खबर सामने आई है, कसया थाना क्षेत्र के वार्ड 15 की घटना, 22 वर्षीय युवक शहीद अंसारी का शव घर में फंदे से लटकता पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
शहीद अंसारी के परिजनों ने पुलिस को सूचित किया घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक की मौत आत्महत्या है या किसी अन्य कारण से हुई है।