कुशीनगर: केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी ने आज उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले हाटा थाना क्षेत्र के रामपुर सोहरौना गांव में अमर शहीद वीर सत्यवान सिंह को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने शहीद के परिजनों को सांत्वना भी दी।
शहीद सत्यवान सिंह की याद में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सहित लोक सभा सांसद विजय दुबे, राज्य सभा सांसद आरपीएन सिंह व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जयंत चौधरी ने कहा, “शहीद की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमें उनके बलिदान को सम्मान देना चाहिए और उनके परिवार के साथ खड़ा होना चाहिए।
जयंत चौधरी अपने विभाग व विकास कार्य से संबंधित अधिकारियों संग जिला मुख्यालय पर बैठक भी करेंगे।