Home कुशीनगर समाचार नेबुआ-नौरागिया हरपुर माफी में भीषण आग, दो झोपड़ियाँ जलकर राख, लाखों का नुकसान

हरपुर माफी में भीषण आग, दो झोपड़ियाँ जलकर राख, लाखों का नुकसान

कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के हरपुर माफी गांव के टोला कुंवर छपरा में गुरुवार देर रात भीषण आग लगने से दो परिवारों की झोपड़ियाँ पूरी तरह जलकर राख हो गईं। इस हादसे में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात करीब 2 बजे सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे कि अचानक आग भड़क उठी। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

पीड़ितों में धनई मौर्य पुत्र जपसी और शंकर मौर्य पुत्र जितई शामिल हैं, जिनकी टिनसेट से बनी झोपड़ियाँ आग की चपेट में आ गईं।स्थानीय लोगों ने चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया।

काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक झोपड़ियों में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन, एक साइकिल और करीब ₹30,000 नकद पूरी तरह जल चुके थे।

सूचना मिलने पर 112 सेवा की टीम और लक्ष्मीगंज चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू की। शुक्रवार सुबह राजस्व विभाग के लेखपाल रामप्रवेश प्रजापति गांव पहुंचे और क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजने की बात कही है।

पवन गुप्ता 'गोरखपुरी'

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version