Home कुशीनगर समाचार नेबुआ-नौरागिया कुशीनगर: नाबालिग लड़की का धर्म परिवर्तन कराने और दुष्कर्म के आरोप में...

कुशीनगर: नाबालिग लड़की का धर्म परिवर्तन कराने और दुष्कर्म के आरोप में एक गिरफ्तार

0

कुशीनगर जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक हिंदू नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने, उसका धर्म परिवर्तन कराने और फिर दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने नौशाद अंसारी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

यह घटना नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के मोतीछपरा गांव की है।पुलिस के अनुसार, अभियुक्त नौशाद अंसारी सऊदी अरब में काम कर रहा था। उसने पीड़िता का नाम बदलकर नूरजहां कर दिया था और इसी नाम से उसका आधार कार्ड भी बनवा लिया था।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के समय वह पीड़िता को अपने साथ नेपाल भागने की फिराक में था।

इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137 (अपहरण), 64 (दुष्कर्म), 351 (आपराधिक धमकी) और बाल यौन अपराधों से संरक्षण अधिनियम (POCSO) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

इसके अलावा, उत्तर प्रदेश धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम, 2021 के तहत भी आरोप जोड़े गए हैं।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version