Home कुशीनगर समाचार कसया कुशीनगर में आपदा प्रबंधन के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन

कुशीनगर में आपदा प्रबंधन के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन

0

कुशीनगर। आपदा प्रबंधन के तहत कसया तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सपहा पर शुक्रवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। तहसीलदार कसया धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, फायर बिग्रेड, पुलिस व एम्बुलेंस टीम ने संयुक्त रूप से इस ड्रिल में हिस्सा लिया।

इस दौरान काल्पनिक रूप से भूकंप और शॉर्ट सर्किट से लगी आगजनी की स्थिति को बनाया गया। बहुमंजिला अस्पताल में अचानक हादसे के बाद घायलों और मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालकर इलाज देने का रिहर्सल किया गया। डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने डमी घायलों का इलाज कर आपदा की स्थिति में अपनी तैयारी का प्रदर्शन किया।

मॉक ड्रिल में राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस समेत सभी विभाग सक्रिय दिखे। मौके पर खोज एवं बचाव कार्य का प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया गया।

तहसीलदार कसया धर्मवीर सिंह ने कहा कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपदा की स्थिति में जिला प्रशासन की तैयारी और समन्वय क्षमता का मूल्यांकन करना है।

इस मौके पर तहसीलदार धर्मवीर सिंह, सीएचसी सपहा अधीक्षक डॉ. अनिरुद्ध गौतम, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी अशोक कुमार यादव समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version