कुशीनगर जिले में खड्डा थाना पुलिस ने एक लग्जरी कार से 225 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की, जिसकी कुल अनुमानित कीमत वाहन सहित 14 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई खड्डा थाना क्षेत्र में की गई, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने एक सफेद टाटा नेक्सॉन कार (नंबर UP56AW7001) को रोका। कार की तलाशी में 1200 टेट्रा पैक (180 एमएल प्रत्येक) में 8 पीएम ब्रांड की अवैध शराब और 24 बोतलें (375 एमएल प्रत्येक) रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की मिली।
कुल 225 लीटर शराब की यह खेप बिहार राज्य में तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी, जहां शराब पर प्रतिबंध है।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लाल निशान गोतम (पिता मोहन लाल, निवासी मुजाहना बुजुर्ग, सिद्धिया, जनपद महाराजगंज, मूल निवासी केलाश नगर, पटेबोली, जनपद पश्चिम चंपारण, बिहार) और विरेश बिंद (पिता टुकनी बिंद, निवासी केलाश नगर, पटेबोली, जनपद पश्चिम चंपारण, बिहार) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि यह गिरोह उत्तर प्रदेश से बिहार में अवैध शराब की सप्लाई में सक्रिय था और लग्जरी वाहनों का इस्तेमाल कर जांच से बचने की कोशिश कर रहा था।