पैसे के विवाद में हुई थी सोनू की हत्या, दो गिरफ्तार

0
12

कुशीनगर: जनपद की पडरौना कोतवाली पुलिस ने 14 जनवरी को हुई युवक की संदिग्ध मौत की गुत्थी सुलझाते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में यह सामने आया कि महज पैसों के लेनदेन के विवाद में दोस्तों ने ही मिलकर मफलर से गला घोंटकर सोनू खरवार की हत्या की थी।

क्या था पूरा मामला?

बीते 14 जनवरी को पडरौना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था। मृतक की पहचान सरदार पटेल नगर (कसेरा टोली) निवासी सोनू खरवार के रूप में हुई। सोनू के पिता कैलाश खरवार की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा (मु0अ0सं0 24/2026) दर्ज कर जांच शुरू की थी।

सीसीटीवी और साक्ष्यों से खुला राज

गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और साक्ष्य संकलन के आधार पर आज शुक्रवार को दो आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान गोलू राईन उर्फ शहजाद राईन और निखिल पटवा के रूप में हुई है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। घटनाक्रम के अनुसार:

  • मृतक सोनू खरवार का गोलू राईन से पैसे को लेकर पुराना विवाद चल रहा था।
  • 13 जनवरी की शाम गोलू और निखिल, सोनू को शराब पिलाने के बहाने साथ ले गए।
  • रात करीब 9:20 बजे जब सोनू ने अपने पैसे मांगे, तो नशे की हालत में उसे छुछिया गेट स्थित कुएं के पास ले जाया गया।
  • वहां दोनों आरोपियों ने सोनू के गले में मफलर (स्कार्फ) डालकर उसे तब तक कसा जब तक उसकी जान नहीं निकल गई।
Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.