सऊदी अरब से लगभग 55 दिन बाद आया कुशीनगर के निवासी का शव

0
449

अहिरौली थाना क्षेत्र के भलुही गांव में मातम छाया हुआ था। सभी के आंखें नम थीं। पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही थी। अन्य सदस्य छाती पीटकर दहाड़ मार रो रहे थे। उक्त गांव निवासी मोहन यादव 30 वर्ष एक वर्ष पूर्व सऊदी अरब कमाने गए थे। 13 फरवरी को ड्यूटी पर जाते समय रास्ते में जेसीबी के चपेट में आ जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। काफी मशक्कत के बाद 55 दिन बाद मंगलवार को शव पहुंचा तो कोहराम मच गया। एंबुलेंस से शव उतरते देख पत्नी, बच्चे और परिवार के लोग दहाड़ मार कर रोने लगे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.