कुशीनगर: सिंहस्थ महाकुंभ से लौट रही एक जीप जिसमे जनपद लगभग 13 लोंग सवार थे,वाहन के आमने-सामने भिडंत में 9 लोगो के मरने का समाचार है ,बताया जा रहा है की मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला स्थित ग्राम कुल्हाड़ी के पास शनिवार सुबह हादसा जीप और ट्रक के बीच हुई टक्कर में जीप पर सवार नौ श्रद्घालुओं की मौत हो गई। सभी मृतक उप्र के कुशीनगर जिले के सरवनिया गांव के रहने वाले हैं। इनमें से एक युवक का सिर उसके धड़ से अलग हो गया। जीप में नीतू सिंह नामक महिला के पति का शव भी था जिनकी उज्जैन में लू लगने से मौत हो गई थी।