Monday, September 9, 2024
Homeअन्यसाध्वी प्रज्ञा गिरफ्तारी मामले में कांग्रेस का कृत्य 'देशद्रोह' से कम नहीं...

साध्वी प्रज्ञा गिरफ्तारी मामले में कांग्रेस का कृत्य ‘देशद्रोह’ से कम नहीं : योगी आदित्‍यनाथ

yogi

गोरखपुर: भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की गिरफ्तारी के मामले में कांग्रेस का कृत्य किसी ‘देशद्रोह’ से कम नहीं है।

‘जांच में NIA और ATS महाराष्ट्र ने जो किया, वह भी देशद्रोह से कम नहीं है’
योगी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की रिहाई के बारे में पूछे जाने पर यहां संवाददाताओं से कहा, ‘उनकी (साध्वी) गिरफ्तारी के मामले में कांग्रेस का कृत्य किसी देशद्रोह से कम नहीं है। समझौता एक्सप्रेस में हुए धमाके की जांच में एनआईए और एटीएस महाराष्ट्र ने जो किया, वह भी देशद्रोह से कम नहीं है।’ कांग्रेस के भगवा आतंकवाद के जुमले पर उन्होंने कहा कि ‘यह आपत्तिजनक है। कांग्रेस को इस पर माफी मांगनी चाहिए तथा उन नेताओं और अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, जिन्होंने इस पूरे प्रकरण पर लीपापोती की तथा हूजी और सिमी जैसे आतंकवादी संगठनों से ध्यान हटाकर हिन्दुओं को इसके साथ जोड़ा।’

 

साभार : ndtv इंडिया वेबसाइट

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular