Home कुशीनगर समाचार पडरौना कन्हैया टाकीज के पास दूकान पर छापा, अश्लील फिल्म बेचने का...

पडरौना कन्हैया टाकीज के पास दूकान पर छापा, अश्लील फिल्म बेचने का आरोप

1

barmad

कुशीनगर: पडरौना कोतवाली पुलिस ने मुखबीर की खबर पर कन्हैया टाकीज के पास गौतम लाईब्रेरी पर छापा डालकर आपतिजनक सामिग्री साहित एक को हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को मुखबीर के जरिये खबर मिला की कन्हैया टाकीज के निकट गौतम लाईब्रेरी पर अश्लील फिल्म,फोटो,नकली फिल्म कैसेट डाउनलोड किया जाता है।

सुचना पर पुलिस ने छापा डालकर अश्लील फोटो ब्लू फिल्म  इत्यादि लैपटाप हाई डिस्क में लीड पायी गयी और नकली कैसेट की बरामदगी हुयी। जिस पर पुलिस ने कारवाही करते हुए अभिषेख कुशवाहा पुत्र गौतम कुशवाहा को सामान साहित गिरफ्तार कर लिया। बरामद सामान में एक लैपटॉप,हार्डडिस्क,चार्जर,नकली कैसेट 300 के करीब है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

1 COMMENT

Exit mobile version