लखनऊ: भारी हंगामा के बाद बर्खास्त हुए रामगोपाल यादव ने अपनी बात एक न्यूज़ चैनेल से बात में रखी है . रामगोपाल यादव ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी का 90 % कार्यकर्ता, MLA और MLC सीएम के पक्ष में हैं. यही कुछ लोगों को अखर रहा है.’ उन्होंने कहा कि ‘इसी बात को चिट्ठी लिखकर मैंने नेता जी को बताया था. मैं पार्टी में रहूं या न रहूं, हमेशा अखिलेश के साथ था और रहूँगा.’ अमर सिंह को सीधे तौर पर इन गड़बड़ियों का जिम्मेदार बताया. साथ ही यह भी जता दिया कि अखिलेश यादव ही सपा का भविष्य हैं और उनके बिना अब समाजवादी पार्टी का वजूद नहीं है. रामगोपाल यादव ने कहा की चुनाव के बाद तय करूँगा कहा जाना है, कहा नहीं जाना है.